Saturday, 17 December 2011

"Krishna is With us" But "Krishna is not For us" !

एक बात याद रखे,
"Krishna is With us"     But
"Krishna is not For us"  !

वे हमारे रथ के सारथी बनकर हमारे साथ अवश्य रहेंगे, लेकिन लड़ना तो हमें ही होगा !
वे हमारे साथ है, हमारे लिए नहीं है !
जब हम ऐसा मानने लग जायेंगे की भगवान् हमारे लिए है तो हम पुरुषार्थ से विमुख हो जायेंगे !
अकर्मण्यता से घिर जायेंगे !
हमें स्वयं युद्ध के लिए प्रस्तुत रहना है ! इस जीवन रुपी कुरुछेत्र में कृष्ण हमारे साथ अवश्य है वे जब रथ पर है तब विजय ही है !
जब तक कृष्ण हमारे ह्रदय के स्थान पर सारथी बनकर विराजमान है तब तक विजय हासिल कर लेनी है !
परिवार के सभी सदस्य आज के इस परिवार मिलन में भगवान् श्रीकृष्ण की प्रेरणा और कृपा से मिले है !

हमने आपके समछ जो विचार रखे है आशा करते है आप उस पर विचार कीजिएगा !
!!... श्री राधे ...!!

No comments:

Post a Comment